Paytm Se Paise Kaise kamaye | Paytm Wallet से पैसे कमाएं | Affilate Marketing से पैसे कमाएं | Payment Solutions से पैसे कमाएं | PayTM App Refer से पैसे कमाएं | Paytm पर Video देख कर पैसे कमाएं | पेटीएम से 10000 हजार रुपये कैसे कमाए | Paytm Se Paise Kaise Kamaye | Paytm Promo Code Kya Hai | Paytm Se Free Recharge Kaise Kare हिंदी में | पेटीएम से घर बैठे पैसे कैसे कमाए | Paytm Par Account Kaise Banaye | Paytm Information In Hindi | How To Make Money With Paytm :- आज हम आपको पेटीएम से घर बैठे पार्ट टाइम जॉब करना सिखाएंगे आप पेटीएम की सहायता से घर बैठे ऑनलाइन पेमेंट ट्रांसफर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन ऑनलाइन बिल का भुगतान भी कर सकते हैं
PAYTM Kya Hai | What is Paytm ?
Paytm (पेटीएम) आज इतना बढ़ा नाम बन चूका है कि हर कोई इसके बारे में जानता है लेकिन कुछ लोग जो अभी इन्टरनेट क्रांति से जुड़े हैं या जो लोग PayTM (पेटीएम) के बारे में पूरी जानकारी नहीं रखते उनके लिए यह जानकारी दी जा रही है सबसे पहले आपको बता दें की PayTM (पेटीएम) एक भारतीय कंपनी है इसकी वेबसाइट को अगस्त 2010 में लांच किया गया था और इसके फाउंडर है विजय शेखर आप पेटीएम् को भारत की पहली सबसे बढ़ी निजी इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट कंपनी (Indian Electronic Payment Company) भी कह सकते हो क्योंकि इसके करोड़ों में उपभोक्ता है
पेटीएम से पैसे कैसे कमाए? वर्तमान समय में कौन है जो पैसा कमाना नहीं चाहता है, और अगर पैसे घर पर बैठकर ही मिलना शुरू हो जाए तो इससे बेहतर कोई बात नहीं हो सकती है. आपकी वैसे जानकारी के लिए बता दूँ की Online आपको ऐसे बहुत से application मिल जायेंगे जिनका इस्तमाल कर आप आसानी से घर बैठे ही पैसे कमा सकते हैं. इससे आपकी अच्छी खासी Earning शुरू हो जाएगी.
PAYTM ने Paytm First Games नाम से एक प्रोग्रम launch किया है आज चाहे बच्चा हो या फिर बड़ा मोबाइल में Games खेलने का शौक हर किसी को होता है आप भी अपने Free टाइम में अगर Game खेलते हो तो क्यों न उसे भी Paytm Se Paise Kamane Ka Zariya बना लिया जाए इस प्रोग्राम के तहत यूजर को paytm first games में जाकर वहाँ जो games उपलब्ध है उसे खेलना होता है उसमे आपको जीतने पर पैसे Paytm Wallet में मिल जाते है तो फ्री टाइम में Paytm Se Games Khelkar Paise Kamao
Paytm Se Paise Kaise Kamaye पेटीएम से 10 से 15 हजार रुपए घर बैठे कमाए यह है तरीका: पेटीएम से आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं इसके लिए हम आपको आसान तरीका बताएंगे वर्तमान के आधुनिक दौर में सभी चीजें ऑनलाइन हो गई है कोई भी व्यक्ति कार्य करने के लिए अपने मोबाइल का इस्तेमाल करता है चाहे पैसे भेजना हो या प्राप्त करना हो आज के दौर में इंटरनेट एक ऐसा माध्यम बन गए हैं जिसने जिंदगी को सबसे आसान बना दिया है पैसे भेजने के अलावा खरीदारी और शॉपिंग के लिए भी हम पेटीएम का यूज करते हैं यदि आप पेटीएम का ऑनलाइन इस्तेमाल करते हैं तो यह आपके लिए बहुत काम की चीज है आप इससे का इस्तेमाल करके पैसे भी कमा सकते हैं पेटीएम के द्वारा हम पेमेंट प्राप्त कर सकते हैं इसके अलावा भेज सकते हैं इसके अलावा किसी भी शॉपिंग मॉल या कहीं दुकान या अन्य जगहों पर बिल का भुगतान भी कर सकते हैं पेटीएम के द्वारा आप घर बैठे पार्ट टाइम जॉब कर सकते हैं जिसके लिए हम सबसे आसान तरीका आपको बता रहे हैं इसके अलावा अन्य तरीकों की जानकारी भी नीचे उपलब्ध कराई गई है।
Earn From Paytm Cashback कैशबैक के द्वारा पेटीएम पर अगर हम कोई भी ट्रांजैक्शन करते हैं तो उसमें हमें कैशबैक मिलता है पेटीएम ज्यादातर कस्बे के कारण ही भारत में प्रचलित हुआ है आप पेटीएम पर कैशबैक से पैसे कमा सकते हैं जब आप किसी भी पेटीएम एप्लीकेशन के माध्यम से पैसे भेजते हैं तो आपको कुछ कैशबैक दिया जाता है कैशबैक पॉइंट को Redeem करके आप अपने अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। यदि आप पेटीएम से किसी को पैसे भेजते हैं या ट्रांजैक्शन करते हैं या मोबाइल रिचार्ज करते हैं तो आपको कुछ ना कुछ कैशबैक अवश्य मिलता है बिजली बिल का भुगतान करने या अन्य ट्रांजैक्शन करने पर आपको कुछ न कुछ कैशबैक जरूर दिया जाता है इसमें 10,000 कैशबैक पॉइंट जमा करने पर आप 100 रुपए Redeem कर सकते हैं।
Earn By Selling Products From Paytm पेटीएम के उत्पाद बेचकर : अब हम आपको earn बाय सेलिंग प्रोडक्ट्स फ्रॉम पेटीएम के बारे में बताते हैं अगर आप एटीएम का इस्तेमाल करते हैं आपके पास पेटीएम एप्लीकेशन है तो आप एटीएम मॉल शॉपिंग एप्लीकेशन का विकल्प यूज कर सकते हैं यह एप्लीकेशन पेटीएम द्वारा हाल ही में लॉन्च किया गया है इसके अंदर आपको प्रोडक्ट के लिंक को अपने यूजर और दोस्तों के साथ शेयर करने होते हैं या आप सोशल साइट्स के माध्यम से शेयर कर सकते हैं यदि आपके द्वारा शेयर किए गए प्रोडक्ट को कोई पसंद करता है तो अपने दोस्तों के साथ ऑर्डर कर सकता है और उस सामान को अपने लिए मंगवा ता है तो उसके लिए आपको कमीशन दिया जाता है यदि आपके द्वारा शेर क्या-क्या प्रोडक्ट कोई खरीदता है और पसंद करता है तो प्रोडक्ट डिलीवरी होने के बाद जब रिटर्न टाइम खत्म हो जाता है तो आपका प्रॉफिट मार्जिन का पैसा आपके अकाउंट में भेज दिया जाता है वर्तमान समय में पेटीएम के साथ ही रिजनिंग का काम अधिक मात्रा में क्या जाता है आप यह काम कर सकते हैं
paytm se unlimited paise kaise kamaye | paytm se paise kaise kamaye jate hain | paytm se paise kaise kamaye 2022
इन सभी Application के भीतर मुझे PayTm काफी यदा पसंद हैं. ऐसा इसलिए क्यूंकि PayTm एक बहुत ही Popular App हैं और साथ में Online Payment करने के जब भी बात आती है तब हमारे मन में PayTm का ही चित्र नज़र आता है. इसलिए आज मैंने सोचा क्यूँ न आप लोगों को ये बताया जाये की आखिर आप फ्री पेटीएम कैश कैसे कमाए वो भी घर बैठे ही।
वैसे तो PayTM से पैसे कमाने के कौन-कौन से तरीके होते हैं जिनके विषय में आज हम article के जरिये विस्तार से जानेंगे. इसलिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें.
पेटीएम से पैसे कैसे कमाए 2022
अब चलिए जानते हैं की आखिर PayTm का इस्तमाल कर आप पैसे कैसे कमा सकते हैं.
1. पेटीएम में अकाउंट बनाकर
यदि आप Paytm पर नए हैं और आप इससे पैसे कमाना चाहते हैं तब आपको पहले नीचे दिए गए लिंक से एक अकाउंट खोलना होगा। पेटीएम के साथ सुपर फास्ट यूपीआई मनी ट्रांसफर करने में मेरे साथ जुड़ें!
बस मेरे नंबर पर ₹1 भेजें और ₹100 तक कैशबैक पाएं। जल्दी! यह ऑफ़र 7 दिनों में समाप्त हो रहा है।
इस लिंक का प्रयोग करें:
2. कैशबैक के द्वारा
PayTM में मुख्य रूप से कैशबैक की मदद से पैसे कमाए जाते हैं, और PayTm कैशबैक की वजह से ही ज्यादा प्रचलित हुआ है, और इस एप्लीकेशन में हर ट्रांजैक्शन पर कुछ न कुछ कैशबैक अवश्य मिलता है. अगर आप इस एप्लीकेशन से किसी भी प्रकार की शॉपिंग करते हैं. तो आपको इस एप्लीकेशन में कैशबैक किया जाता है. साथ ही मोबाइल रिचार्ज और पेमेंट ट्रांसफर पर भी कैशबैक मिलता है.
इसीलिए अगर आप कोई शॉपिंग, मोबाइल रिचार्ज या बिल पेमेंट करते हैं. तो उससे पहले इस एप्लीकेशन में कैशबैक के ऑफर को जरुर देख लें. PayTM में कैशबैक की मदद से आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं, और इससे आपको काफी अच्छा लाभ भी हो सकता है.
3. अपने खुद का प्रोडक्ट बेच कर
अगर आप एक दुकानदार है, और आपके पास किसी भी प्रकार का दुकान का सामान है, और आप उसको ऑनलाइन तरीके से बेच कर पैसा कमाना चाहते हैं. तो उसके लिए सर्वप्रथम PayTM आता है. PayTM के अंदर आप अपने दुकान यहां किसी भी प्रकार के प्रोडक्ट को अपलोड करके ऑनलाइन तरीके से बेच सकते हैं.
जब आप अपने उत्पाद को PayTM पर अपलोड करते हैं. और विजिटर उस प्रोडक्ट को खरीदा है. तो आपको पैसे मिलते हैं. साथ ही आपके उत्पाद ऑनलाइन तरीके से बेचना शुरू हो जाएंगे. उसके बाद ग्राहकों के बीच आपके प्रोडक्ट की लोकप्रियता भी बढ़ने लगेगी.
4. PayTM के उत्पाद बेच कर
आज के समय में कई ऐसे व्यक्ति होते हैं. जो Reseller का काम करके पैसा कमाना चाहते हैं. इसके लिए PayTM आपको यह काम करने का मौका दे रहा है. PayTM के साथ आप Reseller का काम शुरू कर सकते हैं. अगर आप यह काम शुरू करते हैं, तो आपको PayTM के किसी भी एक प्रोडक्ट को उठाना है, और उसके दाम में कुछ बढ़ोतरी करके उसे सोशल मीडिया के जरिए बेचना है.
इस प्रकार से वर्तमान में भी PayTM के साथ Reselling का काम बहुत अधिक मात्रा में किया जा रहा है. इसलिए अगर आप भी यह कार्य शुरू करना चाहते हैं. तो आसानी से कर सकते हैं.
5. Affiliate Marketing से
Internet पर कई ऐसी कंपनियां उपलब्ध है. जो अपने प्रोडक्ट को सेल करवाने के भी पैसे देती है. उस कार्य को Affiliate Marketing कहा जाता है. Affiliate Marketing वर्तमान में बहुत ज्यादा प्रचलित है. इसीलिए पेटीएम ने भी Affiliate Marketing का काम शुरू किया है.
Affiliate Marketing शुरू करके PayTM के किसी भी उत्पाद को अपने Affiliate Marketing अकाउंट से उस उत्पाद की Link बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करके उस प्रोडक्ट को अगर आप किसी से Buy करवाते हैं, तो उसमें आपको कुछ कमीशन मिलता है.
आप PayTM से Affiliate Marketing करते वक्त उन प्रोडक्ट की Link को Affiliate Link में बदलकर सोशल मीडिया पर शेयर करें. जिस प्रोडक्ट की काफी ज्यादा डिमांड हो, और वह ट्रेंडिंग हो. ताकि उस प्रोडक्ट की खरीद की संभावनाएं बढ़ जाती है.
6. Promo Code के द्वारा
वैसे तो PayTM पर कई कैशबैक ऑफर उपलब्ध होते हैं. जो कि लिमिटेड Amount पर Automatically अप्लाई होते हैं, लेकिन PayTM Festival और Event के अनुसार अपने Promo Code लॉन्च करता रहता है. उन PromoCode का अगर User इस्तेमाल करता है, तो उसे मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट और शॉपिंग में काफी ज्यादा मुनाफा होता है.
साथ ही अगर आप PromoCode का उपयोग करके किसी बिल पेमेंट या मोबाइल रिचार्ज का भुगतान करते हैं. तो आपको PayTM Wallet में कैशबैक मिलता है. इस माध्यम का सहारा लेकर आप PayTM से काफी अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं.
7. Game खेलकर
PayTM से पैसा ट्रांसफर का काम तो किया ही जाता है. साथ ही PayTM पर प्रोडक्ट Sell And Buy का काम भी होता है. इसके साथ-साथ PayTM ने गेम खेलने का भी फीचर दिया गया है. जिससे User गेम खेलकर भी पैसे कमा सकता है.
PayTM ने गेम खेलने के लिए मुख्य रूप से Paytm First Gamr नाम का एक गेमिंग प्रोजेक्ट स्टार्ट किया है. जिससे User आसानी से गेम खेल कर पैसा कमा सकता है. इसमें User को साधारण गेम को खेलना होता है. और गेम विन करने पर यूजर को कुछ पैसे मिलते हैं.
PayTM का उपयोग पैसा का आदान प्रदान करने के लिए सभी करते हैं, लेकिन PayTM से पैसे बहुत कम व्यक्ति कमा रहे हैं. लेकिन आज हम आपको PayTM से पैसे कैसे कमाए जाते हैं. और किन-किन माध्यमों से PayTM से पैसे कमाए जाते हैं. उसके बारे में विस्तार से बताया है.
8. Online Games खेलकर Paytm से unlimited पैसे कमाए
आपको तो पता है की, Games खेलना सबको कितना पसंद है. इसी को देख के Paytm ने भी Paytm First Games बनाया है. Paytm First Games से आप Games खेल कर Paytm Cash कमा सकते है और इसे अपने Bank में भी ट्रांसफर कर सकते है.
Paytm First Games से पैसे कमाने के लिए आपको Play Store पर जाना होगा उसके बाद आपको Paytm Games Search करके Paytm First Games को डाउनलोड करना है.
अगर आपको Play Store पर यह नहीं मिले तो आप इनकी Official Website पर जाकर इस ऐप को Install कर सकते है और पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।
Paytm Promo Code Se Paise Kamaye
Bill Payment और Mobile Recharge करने पर आपको कैशबैक तो मिलता ही है लेकिन इसके अलावा आप Promo Codes इस्तेमाल करके भी पैसे बचा सकते हैं Paytm कई त्योहारों और इवेंट पर Paytm Promo Codes लांच करता रहता है जिसके इस्तेमाल करने से पैसे कमाए जा सकते हैंPaytm के फायदे क्या है (Benefits of Paytm)
- Paytm से आप ग्रोसरी और दूसरे प्रोडक्ट्स की शॉपिंग कर सकते है
- Paytm से Money Transfer करने पर चार्ज Charges नहीं लगता है
- Paytm में आपको बहुत सारे कैशबैक ऑफर मिलते हैं
Important Links
पेटीएम से पैसे कैसे कमाए यहां से देखें | Click Here |
Paytm App Download | Click Here |
Join WhatsApp | Click Here |
यहां से देखें Paytm Download करो | Click Here |
Paytm Se Paise Kaise Kamaye FAQ,s
Paytm Se Paise Kaise Kamaye ?
पेटीएम से पैसे कैसे कमाए इसके संपूर्ण जानकारी ऊपर दी गई है।
Paytm Kya Hai ?
PayTM (पेटीएम) एक भारतीय कंपनी है।
Paytm Se Free Recharge Kaise Kare ?
पेटीएम से फ्री रिचार्ज करने की प्रक्रिया ऊपर बताई गई