नमस्कार दोस्तो हमारी वेबसाइट में आपका स्वागत है आज हम LPG Gas Cylinder : मात्र ₹587 में ले जाइए एलपीजी गैस सिलेंडर मौका छूट न जाए. बढ़ती गैस की कीमतों से आम आदमी परेशान है ऊपर से महंगाई और दूसरी ओर एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में भी तेजी से बढ़ोतरी आम आदमी के जीवन पर बहुत ज्यादा प्रभाव कर रही है .
ऐसे में हर कोई कम दामों में एलपीजी गैस सिलेंडर लेना चाहते हैं तो आप सभी के लिए बड़ी खुशखबरी है मात्र ₹587 देखकर एलपीजी गैस सिलेंडर ले जा सकते हैं कैसे लेना होगा इसकी पूरी जानकारी नीचे बताई गई है इसीलिए ध्यानपूर्वक पढ़ें।
ये भी पढ़ें :- Seva Sindhu (ಸೇವಾ ಸಿಂಧು) Online Registration
बैंक ने एलपीजीगैस सब्सिडी के नियम में भारी बदलाव करते हुए कहा कि अब उन लोगों के बैंक खाते में एलपीजी गैस सब्सिडी नहीं जाएगी, जिनके खाते में कम से कम बैलेंस ₹3000 न हो | lpg gas subsidy price , lpg gas subsidy check, lpg gas subsidy price, lpg gas booking number,
आपको बता दें कि झारखंड, मध्य प्रदेश और पूर्वोत्तर राज्यों में रसोई गैस पर सब्सिडी दिया जा रहा है. इसलिए देश के अन्य राज्यों में भी शुरू करने की प्लानिंग सरकार की है. अगर वित्त मंत्रालय के द्वारा प्रस्ताव को मंजूरी दे दी जाती है तो सरकार पेट्रोलियम कंपनी के डीलर को ₹303 की सब्सिडी देगी और एलपीजी सिलेंडर पर भी उतना ही छूट मिलेगा. जो गैस सिलेंडर लेंगे उसके लिए ₹900 नहीं बल्कि ₹587 देना होगा.
घरेलू उपयोग में यूज की जाने वाले LPG Cylinder लेने वालो के लिए ये शानदार खबर है. बता दे कुछ समय पहले सरकार ने गैस सिलेंडर पर LPG Gas Cylinder Subsidy देना बंद कर दिया था. लेकिन एक बार फिर इस योजना को शुरू कर दिया गया है. देने की सुविधा फिर से शुरू कर दी है। क्या है LPG Gas Cylinder Price से जुडी पूरी जानकारी जानिये आगे दी गयी सूचनाओं को पढ़क
LPG Gas Cylinder Price
देश में दिन पर दिन बढ़ रहे हैं महंगाई से आम आदमी की जेब पर काफी ज्यादा असर पड़ रहा है और ऐसे में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत आसमान छू दी जा रही है लेकिन आपको अब राहत मिलने वाली है दरअसल घरेलू गैस सिलेंडर पर फिर से सब्सिडी लागू किए जाएगा जिसके बाद से ₹1000 में अभी गैस मिल रही है उसकी कीमत मात्र 400 रुपए हो जाएगी आपको मालूम होगा कि जब कोरोना वायरस के दौरान सरकार ने गैस पर दिए जाने वाले से सब्सिडी हटा दी थी।
अब इसे फिर से शुरू करने की योजना सरकार बना रही है और सूत्रों की मानें तो अगले माह से गैस पर मिलने वाली सब्सिडी आपके खाते में आने लगेंगे और सब्सिडी शुरू होते ही देश के लाखों लाख लोग राहत मिलेगी आपको यह जानकारी बता दे कि सब्सिडी की राशि ₹303 है।
कभी-कभी एलपीजी सब्सिडी ₹400 से 600 तक मिलती है जिसके चलते मात्र ₹587 तक में है एलपीजी 15KG वाला गैस सिलेंडर ले सकते हैं ।
वर्तमान में देश के कई राज्यों में सब्सिडी की व्यवस्था शुरू है। इसमें झारखंड, मध्यप्रदेश और पूर्वोत्तर के कई राज्यों में रसोई गैस पर मिलने वाला सब्सिडी की व्यवस्था शुरू है। वहीं अब देश के अन्य राज्यों में भी यह व्यवस्था शुरू करने की योजना है।
इस पर अभी वित्त मंत्रालय की मंजूरी मिलना बाकी है। सरकार यदि मंजूरी दे देती है तो तो गैस डीलर 403 तो कभी 500 रूपये के सब्सिडी देगी। इसके बाद 900 रूपये में गैस लेने के बाद आपके खाते में वापस सब्सिडी के तौर पर 403 रूपये आ जाएंगे। ऐसे में आपको एक गैस की कीमत 500 रूपये ही लगेंगे।
ऐसी स्थिति में अगर आप भी गैस सब्सिडी प्राप्त करना चाहते है तो आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना अनिवार्य होगा. आधार लिंक कराने वाले लोगो के खाते में ही सरकार सब्सिडी का पैसा भेजगी. जिनका आधार लिंक नहीं होगा उन्हें सब्सिडी का पैसा नहीं मिलेगा. खाते में सब्सिडी का पैसा आने पर इसकी सूचना आपको लिंक्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से दी जाएगी.
ये भी पढ़ें :- Apple Wouldn’t Launch “iPhone 14 Mini”
यहाँ क्लिक करके बुक करें सबसे सस्ता गैस सिलेंडर
आपको बता दें कि यह गैस सिलेंडर के अलावा आपके पास कंपोजिट गैस सिलेंडर को अपनाने का एक बेहतर मौका है आपको बता दें कि सरकार ने पूरे देश भर में अब कंपोजिट गैस सिलेंडर समान गैस सिलेंडर के मुकाबले काफी हल्का है यह बिल्कुल पारदर्शी है इसमें बाहर से ही पता लगाया जा सकता है कि यह गैस सिलेंडर के अंदर कितने गैस खपत हुई है और इसमें कितना अभी बचा हुआ है। यह का सिलेंडर 5 केजी और 10 किलोग्राम में उपलब्ध है यह गैस सिलेंडर को आप मात्र 634 रुपए में खरीदे कर अपने घर ले जा सकते हैं!
यदि हमारे द्वारा बताए गए इस लेख से आप संतुष्ट हैं तो आप अगले उन लोगों के पास यह लेख को शेयर करें या हमारे द्वारा दिए गए नीचे टेलीग्राम चैनल को जॉइन करें
शहर प्राइस रुपए में
• लेह 1299
• आइजोल 1250
• श्रीनगर 1169
• पटना 1142.5
• कन्याकुमारी 1137
• अंडमान 1129
• रांची 1110.5
• शिमला 1097.5
• डिब्रूगढ़ 1095
• लखनऊ 1090.5
• उदयपुर 1048.5
• इंदौर 1081
• कोलकाता 1079
• देहरादून 1072
• चेन्नई 1068.5
• आगरा 1065.5
• चंडीगढ़ 1062.5
• विशाखापट्टनम 1061
• अहमदाबाद 1060
• भोपाल 1058.5
• जयपुर 1056.5
• बेंगलुरु 1055.5
• दिल्ली 1053
• मुंबई 1052.5
ये भी पढ़ें :- MahaDBT Scholarship 2022: Online Application, Last Date
How to check Indane Gas Booking Status Online?
Consumers can keep themselves updated on the status of their online refill booking of Indane Gas or for a new connection. One has to follow the below-mentioned list of steps:
Step 1: First, log on to the official web portal of Indane Gas.
Step 2: Use your respective login credentials and access your private account on the Indane site (existing customers).
Step 3: Now click on the option which states ‘View Order History’ and click on the relevant order for which you prefer to know the status.
Step 4: Now you can find the refill booking status of Indane Gas through online
LPG GAS News
राज्यों की औसत की ( शहर के हिसाब से कीमत में थोड़ा उतार चढ़ाव हो सकता है
यह कहा जा रहा है कि 1 सितंबर से एलपीजी गैस के दामों में बढ़ोतरी कुछ देखने को मिलेगा हालांकि हो सकता है एलपीजी की गैस के दाम में गिरावट भी देखने को मिले उनकी बढ़ती महंगाई के कारण सरकार ग्राहकों पर छूट जरूर देगी
नोट: – बतलाई गई पोस्ट में रेट ऊपर नीचे कभी भी हो सकती है इसलिए यह वेबसाइट किसी भी प्रकार की जिम्मेदार नहीं होगी
ये भी पढ़ें :-
Seva Sindhu (ಸೇವಾ ಸಿಂಧು) Online Registration
MahaDBT Scholarship 2022: Online Application, Last Date
Portal to Find Lost Mobile Phone: Complaint Form, Ceir.gov.in
RTPS Bihar: जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र Apply Online कैसे करे