Home Yojana Jan Dhan Account : खुशखबरी । जनधन खाताधारकों को मिलेंगे हर माह...

Jan Dhan Account : खुशखबरी । जनधन खाताधारकों को मिलेंगे हर माह 3000 रूपये, जल्दी से करें यह काम करें ।

5
0
Jan Dhan Account
Jan Dhan Account

नमस्कार दोस्तो हमारी वेबसाइट में आपका स्वागत है आज हम Jan Dhan Account: खुशखबरी । जनधन खाताधारकों को मिलेंगे हर माह 3000 रूपये, जल्दी से करें यह काम करें ।. Pradhan Mantri Jan-Dhan Yojana (PMJDY) is National Mission for Financial Inclusion to ensure access to financial services, namely, a basic savings & deposit accounts, remittance, credit, insurance, pension in an affordable manner.

The person was expected to be an earning member of the family or the head of the family. If the head of the family is 60 years or above, then the second earning person of the family would be covered under this scheme on the condition that they fulfill the eligibility criteria.

ये भी पढ़ें :- VI Recharge : VI बार बार रिचार्ज का झंझट खत्म इतने कम दामो में 84 दिन तक 2GB रोज अनलिमिटेड कॉलिंग

जनधन खाताधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अगर आपने अभी तक जनधन में खाता नहीं खुलावाया तो फटाफटा खुलवा लीजिए। क्योंकि केंद्र सरकार अब आपको आर्थिक सहायता देने जा रही है। अब आपको हर महीने 3000 रुपये मिलेंगे।

Jan Dhan Account :

इस योजना के तहत सभी जन धन खाताधारकों को ₹3000 प्रति माह दिया जाएगा इसके लिए सरकार के द्वारा एक स्कीम जारी किया गया है । उन सभी स्कीम का पैसा सबसे पहले जनधन खातों में ही ट्रांसफर किया जाता है। इसलिए आप भी जनधन खाता खुलवा लीजिए।

28 अगस्त, 2014 से पीएमजेडीवाई की सफलता 1.74 लाख करोड़ रुपये की जमा शेष राशि के साथ 46 करोड़ से अधिक बैंक खाते खोलने के संदर्भ में परिलक्षित होती है, जिसका विस्तार 67% ग्रामीण या अर्ध-शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ 56% महिला जन धन खाताधारकों तक किया गया है।

जनधन खाता धारकों को मिलेगा 3000

दरअसल, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत सरकार खाताधारकों को तीन हजार रुपए दे रही है। इस योजना में नाम मात्र का योगदान देना होगा, लेकिन इससे बुढ़ापे में पेंशन का इंतजाम हो जाएगा।

योजना के तहत सरकार द्वारा जनधन खाताधारकों को पूरे 3000 रुपये प्रति माह ट्रांसफर करती है। इस योजना के तहत मिलने वाले पैसों को पेंशन के रूप में दिया जाता है।

योजना की आधिकारिक वेबसाइट से प्रधानमंत्री जन धन योजना, इसे भरें, और इसे स्थानीय बैंक शाखा में जमा करें। इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको फॉर्म के साथ कुछ दस्तावेज भी देने होंगे।

किसानों के लिए सरकार की ओर से कई लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इनमें से कई योजना केंद्र पोषित है तो कई राज्य पोषित, इस तरह केंद्र और राज्य दोनों सरकारें मिलकर किसानों की आय बढ़ाने का प्रयास कर रही हैं।

इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार की ओर से पीएम सम्मान निधि योजना जो किसानों के बीच काफी लोकप्रिय है उसका संचालन किया जा रहा है। में से अपनी जॉब खोजकर चयन करना होगा और आखिरी में आवेदन की फॉर्म रिलायंस कंपनी को सबमिट करनी होगी.

खुशखबरी । जनधन खाताधारकों को मिलेंगे हर माह 3000

इसमें किसानों को सीधा पैसा उनके खातों में ट्रांसफर किया जाता है। इसके अलावा किसानों को कृषि यंत्रों, खाद और कीटनाशकों पर सब्सिडी देने के लिए कई तरह की सरकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसी क्रम में जनधन योजना जो केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में से एक है।

इस योजना के तहत खाता खोला जाता है जिसके कई लाभ है। बता दें कि इस खाते में ही सरकारी योजनाओं में मिलने वाली सब्सिडी का लाभ सबसे पहले दिया जाता है। इसलिए जो लोग सरकारी योजनाओं का लाभ लेना चाहते हैं उन्हें जनधन खाता जरूर खुलवाना चाहिए।

केंद्र सरकार की मानधन योजना में 18 साल से लेकर 40 साल तक का कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है. जब कोई व्यक्ति 60 साल का हो जाता है तब उसको इस स्कीम का पैसा ट्रांसफर किया जाता है. इसमें सालाना 36000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं.

जिसका पहले से खाता है क्या करें

जो भी मजदूरी या असंगठित क्षेत्र के लोग हैं उनका खाता पहले से जनधन का खुला हुआ है तो भी इसका फायदा ले सकते हैं बस इसके लिए इस स्कीम में जुड़ना होगा उसके बाद आसानी से इसका फायदा ले सकते हैं

इन लोगों को मिलेगा फायदा-

हर महीने 3 हजार रुपए देने वालों के लिए कुछ शर्तें हैं। इस स्कीम का फायदा असंगठित सेक्टर में काम करने वाले लोगों को मिल पाएगा। स्ट्रीट वेंडर, मिड-डे मील वर्कर, हेड लोडर, ईंट भट्ठा मजदूर, मोची, कूड़ा बीनने वाले, घरेलू कामगार, धोबी, रिक्शा चालक, भूमिहीन मजदूर इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं। अगर आपकी मंथली इनकम 15000 रुपये से कम होगी तब ही आप इसका फायदा ले सकते हैं।

इस उम्र के लोगों को सालाना 36000

केंद्र सरकार की मानधन योजना में 18 साल से लेकर 40 साल तक का कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है। जब कोई व्यक्ति 60 साल का हो जाता है तब उसको इस स्कीम का पैसा ट्रांसफर किया जाता है। इसमें सालाना 36000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं। Jan Dhan Account

कितने रुपए का होगा प्रीमियम

इस योजना के तहत अलग-अलग उम्र के हिसाब से हर महीने 55 रुपये से 200 रुपये का योगदान करना होता है। अगर आप इस योजना से 18 साल की उम्र में जुड़ते हैं तो आपको हर महीने 55 रुपये देने होंगे। 30 साल वालों को 100 रुपये और 40 साल वालों को 200 रुपये देना होगा। इस स्कीम में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपके आपके सेविंग बैंक अकाउंट या जनधन अकाउंट का आईएफएस कोर्ड की जरूरत होगी। इसके अलावा आपके पास आधार कार्ड और एक वैध मोबाइल नंबर होना चाहिए। Jan Dhan Account

यहां करें आवेदन, जरूरी दस्तावेज-

पहले श्रम मानधन योजना में रजिस्टर करें। इसके बाद जनधन खाता की ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकत हैं। स्थानीय बैंकों में भी रजिस्ट्रेशन कराकर खाता खुलवा सकते हैं। इसके लिए आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए। बचत खाता की जानकारी भी उपलब्ध करानी होगी।

जनधन खाते में मिलती है यह सुविधाएं

● 10 साल से अधिक के बच्चे के बैंक अकाउंट (Bank Account) को खुलवाया जा सकता है.

● हर व्यक्ति को मिलता रूपे डेबिट कार्ड (Rupay Debit Card).

● एटीएम कार्ड (ATM Card) पर 2 लाख रुपये का बीमा कवर मिलता है. इसके साथ ही 30,000 रुपये का लाइफ इंश्योरेंस कवर मिलता है.

● 10,000 रुपये की मिलती है ओवरड्राफ्ट की सुविधा.
आप जीरो बैलेंस अकाउंट की मिलती है सुविधा.

खाता खुलवाने के लिए चाहिए यह चीजें-

● आधार कार्ड (Aadhaar Card)
● पैन कार्ड (PAN Card)
● ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)
● एक पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)

ये भी पढ़ें :-

स्कूल कॉलेज को तत्काल रुप से बंद करने का आदेश जाने कारण

Seva Sindhu (ಸೇವಾ ಸಿಂಧು) Online Registration

MahaDBT Scholarship 2022: Online Application, Last Date

Portal to Find Lost Mobile Phone: Complaint Form, Ceir.gov.in

RTPS Bihar: जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र Apply Online कैसे करे

What we expect from Apple’s iPhone 14 event

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here